लोगो ने लापरवाही नहीं छोड़ी तो कोरोना उनकी नस्ले तक बर्बाद कर देगा: डॉ नरेश त्रेहन

डॉ. नरेश त्रेहन ने कहा कि दिल्ली में केस का बढ़ना काफी चिंताजनक है, लेकिन कोरोना वायरस की असली लड़ाई जनता की है. अगर लोग लापरवाह हुए तो लाखों केस सामने आ जाएंगे. इसको तीन हिस्सों में बांटा गया है, कुछ केस ऐसे हैं जिन्हें इन्फेक्शन हो गया है लेकिन लक्षण कम हैं. ऐसे में लोग घर में ही आइसोलेट कर सकते है.

डॉ. त्रेहन Dr Naresh trehan ने कहा कि काफी लोग ऐसे हैं जिन्हें पता ही नहीं है और वो खुद ही रिकवर हो रहे हैं. दूसरे मामले वो हैं जिन्हें बुखार है, लेकिन ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है ऐसे लोगों के लिए कोविड केयर सेंटर है. अस्पताल सिर्फ उन्हें आना चाहिए, जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है या अधिक तबीयत खराब है. 80 फीसदी लोग ऐसे हैं, जिन्हें अस्पताल की जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में अधिक केस बढ़ते हैं तो एनसीआर को एक साथ जोड़ देना चाहिए, जिसमें नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम शामिल कर देना चाहिए. उनमें एक कमांड बननी चाहिए, ताकि ये इलाका एक साथ काम करें. इनमें राज्य सरकार आगे आएं और ऐसी सुविधा करें. ऐसे संकट में प्राइवेट या सरकारी अस्पताल की नहीं सोचनी है, इस वॉर प्लान को तैयार करन की जरूरत है.

मेंदाता के सीएमडी डॉ. त्रेहन बोले कि लोग लगातार सुधर रहे हैं, भारत की जनसंख्या ज्यादा है. हमारी कोशिश स्पीड को कम करना है, क्योंकि लॉकडाउन फिर नहीं हो सकता है. लोगों को खुद ही समझना होगा, वरना खतरा बढ़ सकता है

उन्होंने कहा कि लोगों में आज दहशत फैली हुई है, लोग भाग रहे हैं. लोगों में सही जानकारी देने की जरूरत है. लेकिन अभी कई तरह के झगड़े हो रहे हैं, लोगों को सही जानकारी देना जरूरी है.दिल्ली और एनसीआर के सभी अस्पतालों को एक साथ लाना चाहिए और एक वॉर प्लान बनाना चाहिए. तभी इस तरह बढ़ते मामलों को रोका जा सकता है

दिल्ली: अस्पतालो के घटिया रवैये से 8 माह गर्भवती की मौत, झकझोर देगी कहानी