दिग्विजय ने गृहमंत्री और भाजपा नेताओं के कोरोना पॉजिटिव को राम मंदिर से जोड़कर बोलें ये

दिग्विजय सिंह ने अमित शाह के अस्पताल में भर्ती होने पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ये सनातम हिंदू धर्म की मान्यताओं को नजर अंदाज करने का परिणाम है। इस पर मध्यप्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए लिखा कि हम प्राचीन समय से देखते आ रहे हैं,

कि जब कभी भी अच्छा होने को होता है, असुर उसमें बाधा डालने आ जाते हैं। इधर देखिए कि इससे पहले दिग्विजय सिंह ने अमित शाह और सनातम हिंदू धर्म को लेकर क्या ट्वीट किए थे.

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर छह प्वाइंट गिनाए जिसमें उन्होंने लिखा

राम मंदिर के समस्त पुजारी कोरोना पॉजिटिव.

उत्तर प्रदेश की मंत्री कमला रानी वरुण का कोरोना से स्वर्गवास.

उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में

भारत के गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में.

मध्यप्रदेश के भाजपा के मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में.

कर्नाटक के भाजपा के मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में.

उन्होंने आगे लिखा कि 5 अगस्त को राम मंदिर शिलान्यास का मुहुर्त अशुभ है। उन्होंने ट्वीट किया,मोदी जी आप अशुभ मुहुर्त में भगवान राम मंदिर का शिलान्यास कर और कितने लोगों को अस्पताल भिजवाना चाहते हैं? योगी जी आप ही मोदी जी को समझाइए।

आपके रहते हुए सनातन धर्म की सारी मर्यादाओं को क्यो तोड़ा जा रहा है? और आपकी क्या मजबूरी है जो आप यह सब होने दे रहे हैं? उन्होंने आगे ट्वीट किया है मैं मोदी जी से फिर अनुरोध करता हूँ,

5 अगस्त के अशुभ मुहुर्त को टाल दीजिए। सैंकड़ों वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान राम मंदिर निर्माण का योग आया है अपनी हठधर्मीता से इसमें विघ्न पड़ने से रोकिए।

यह भी पढ़ें: MP: मुख्यमंत्री शिवराज की तीसरी रिपोर्ट भी आईं कोरोना पॉजिटिव, अभी नहीं होंगे डिस्चार्ज