शिवराज के मंत्रियों में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसको मिला कौन-सा विभाग

 

[adsforwp id=”15966″]

भोपाल. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विभागों को लेकर हो रहा इंतजार आख़िरकार ख़त्म हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के बीच रविवार शाम को विभागों का बांटवारा कर दिया गया है. सीएम शिवराज ने पहले ही इसके संकेत दे दिए थे कि आज विभागों का बंटवारा कर दिया जायेगा.

जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक मंत्री गोपाल भार्गव को पीडब्ल्यूडी विभाग, जगदीश देवड़ा वित्त मंत्री, भूपेंद्र सिंह को नगरीय प्रशासन, मंत्री इमरती देवी महिला एवं बाल विकास, महेंद्र सिंह सिसोदिया स्वास्थ्य मंत्री, मोहन यादव उच्च शिक्षा विभाग दिया गया है.

ओमप्रकाश सकलेचा को लघु एवं सूक्ष्म विभाग, एंदल सिंह कंसाना को पीएचई और राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को उद्योग विभाग की जिम्मेदारी मिली है. बिसाहू लाल खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, अरविंद भदौरिया सहकारिता, विश्वास सारंग तकनीकी शिक्षा, गोविन्द सिंह राजपूत को परिवहन विभाग मिला है.

[adsforwp id=”15966″]

अन्य विभागों की जानकारी कुछ ही समय में अपडेट की जायेगी, आधिकारिक सूची जल्द ही जारी होगी.

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश: प्रद्युम्न सिंह लोधी ने इस वजह से किया कांग्रेस को अलविदा, भाजपा में शामिल हुए