मध्यप्रदेश की नर्मदा नदी से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक चलेगी क्रूज, कंपनी ने पूरा किया सर्वे

नर्मदा नदीमध्यप्रदेश की जीवन दायनी नर्मदा नदी से केवड़िया तक 100 यात्रियों को लेकर चलेंगे कंपनी ने बड़वानी से केवड़िया (गुजरात) तक के क्रूज के संबंध में अपने हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण के दूसरे चरण को पूरा कर लिया है।

नर्मदा नदी सर्वे के बाद पर्यटन बोर्ड ने और संभावनाएं तलाशना शुरू किया

इसके लिए विभाग बड़वानी या कुक्षी क्षेत्र में लग्जरी रिसॉर्ट भी तैयार करेगा, जिसके लिए एक टीम भी गठित की गई है। विभाग पर्यटकों को बड़वानी से केवड़िया तक एक रात दो दिन का सफर कराने की योजना बना रहा है। हाल ही में मप्र पर्यटन बोर्ड के आला अधिकारियों ने बैठक कर सर्वे के बाद पूरी रूपरेखा तय की।

तीन राज्यों से गुजरने वाला यह क्रूज करीब 80 फीट का होगा

विभाग की योजना है कि तीन राज्यों से गुजरने वाला यह क्रूज करीब 80 फीट का होगा, जिसकी क्षमता 100 यात्रियों की होगी। हालांकि 135 किलोमीटर के इस सीधे रास्ते को तय करने में सिर्फ 9 से 10 घंटे का समय लगेगा, लेकिन विभाग रास्ते में संस्कृति और दर्शनीय स्थलों की यात्रा के साथ-साथ पर्यटकों को धार्मिक स्थल पर भी ले जाएगा।

इसके लिए बीच में दो से तीन टर्मिनल बनाने की भी बात कही जा रही है, ताकि पर्यटक रास्ते में संस्कृति और पर्यटन स्थलों को देख सकें। बैठक में इसे बेहतर मॉडल बनाने के लिए सरकार द्वारा मांगे गए सहयोग और विभिन्न विभागों से मिली मंजूरी पर भी चर्चा हुई, जिसमें बोर्ड के एमडी शिवशेखर शुक्ला और अतिरिक्त प्रबंध निदेशक विवेक श्रोत्रिया भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेWhatsApp पर गलती से डिलीट हो गया है मैसेज? ऐसे करे रिकवर, जाने तरीका

खुशखबरी: खाद्य तेल हुआ सस्ता, एक झटके में घटा दिए 30 रुपये दाम

पुल की रेलिंग तोड़कर नर्मदा में गिरी बस इंदौर-खरगोन के बीच भीषण हादसा, बस में 40 यात्री सवार थे

सीहोर: कुबेरेश्‍वर धाम आश्रम में हादसा, श्रद्धालुओं पर गिरा टेंट,1 की मौत, 25 घायल