हाइलाइट्स:
- गुना में परंपरा के नाम पर गर्भवती महिला के साथ क्रूरता
- ससुर और जेठ ने गर्भवती महिला का निकाल जुलूस
- जुलूस के दौरान एक लड़के को महिला के कंधे पर बैठाया
- चार वीडियो वायरल होने के बाद जिले में मचा हड़कंप
गुना
एमपी के गुना जिले का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में बहू के साथ ससुर और जेठ ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी हैं। 5 माह की गर्भवती बहू के कंधे पर लड़के को बैठाकर ससुर और जेठ ने जुलूस निकाला है। इस दौरान महिला 3 किमी तक पथरीली रास्तों पर चलती रही। रास्ते में जब वह रुकती थी तो डंडे और बैट से उसकी पिटाई की जाती थी। जुलूस में साथ चल रहे लोग उसके ऊपर पत्थर फेंक रहे थे।
वीडियो सामने आने के बाद गुना से भोपाल तक में हड़कंप मच गया है। इस घटना के 4 वीडियो वायरल हैं। बताया जा रहा है कि महिला का पति उसे दूसरे के घर छोड़ कर चला गया था। उससे कहा था कि अब मैं तुम्हें नहीं रख पाऊंगा। पति के जाने के कुछ दिनों बाद बांसखेड़ी गांव से महिला के ससुर और जेठ संगाई गांव पहुंचे। उसके बाद उसे वापस ससुराल ले जाने लगे। यह शर्मसार करने वाली घटना मामला सिरसी थाना क्षेत्र के ग्राम संगाई और बांसखेड़ी की है।
पीएम मोदी बोले- किसानों के मुद्दे पर झूठे आंसू बहा रहा विपक्ष, कांग्रेस की कर्जमाफी को बताया धोखा
शादीशुदा है महिला
पीड़ित महिला ने बताया कि मैं शादीशुदा हूं। मेरी पहली सुसराल ग्राम बांसखेड़ी है, मैं ग्राम दगड़फला ग्राम पंचायत राय बमोरी विधानसभा की रहने वाली हूं। पति ने मुझे दूसरे के पास रहने के लिए छोड़कर रहने लगी। मैं पति की मर्जी से संगाई गांव के एक लड़के के साथ रह रही थी। बीते 1 महीने में से मैं संगाई में ही रह रही थी। हम दोनों यहां पति-पत्नी की तरह रहते थे।
‘मैं नहीं, चुड़ैल करती है सास की पिटाई’- पत्नी के अजीब बहाने पर फैमिली कोर्ट पहुंचा पति
9 फरवरी को ससुर और जेठ पहुंचे
महिला ने बताया कि अचानक 9 फरवरी को मेरे पूर्व ससुराल के जेठ और ससुर कई लड़कों के साथ संगाई पहुंचे। उसके बाद मुझे मारते-पीटते हुए बांसखेड़ी ले जाने लगे। संगाई से बांसखेड़ी की दूरी 3 किलोमीटर है। पथरीली रास्तों पर चलने के लिए इन लोगों ने मेरे कंधे पर एक लड़के को बैठा दिया। उसके बाद लोग मुझे बांसखेड़ी तक जबरन ले गए।
रास्तेभर पिटाई
वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे पूरे रास्ते लोग महिला के साथ ज्यादती कर रहे हैं। महिला जब रुकती है तो साथ चल रहे लोग उसकी पिटाई करती है। कोई बैट से तो कोई डंडे से मार रहा था। इसके साथ ही लोग खिल्ली भी उड़ा रहे थे। यही नहीं कुछ लोग उसके ऊपर पत्थर भी फेंक रहे थे। बताया जा रहा है कि आरोपी और फरियादी भील समाज के हैं।
इस मामले में जब सिरसी थाना प्रभारी राकेश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले में मारपीट की धाराओं में मामला 4 लोगों पर दर्ज किया गया है। और चारों लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं। जब उनसे पूछा गया कि इस मामले में अपहरण की धारा में मामला दर्ज क्यों नहीं है? तो उन्होंने बताया कि वह अपने पूर्व पति के घर से गई और पूर्व पति के लोग तुरंत ही उसे जाकर ले आए।
गुना एसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि यह 9 फरवरी की घटना है। मैं 10 फरवरी को यहां ज्वाइन किया हूं। वीडियो वायरल होने के बाद घटना की जानकारी मुझे मिली है। यह घटना निंदनीय है। इसके साथ ही लोग वहां की परंपराओं का भी हवाला दे रहे हैं। हम लोग इसकी जांच कर रहे हैं।