भोपाल. मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. कई जिलों में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. जिसके चलते शासन प्रशासन ने कोरोना नियंत्रण के लिए सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. रविवार को प्रदेश भर में लॉकडाउन लागू रहेगा.
[adsforwp id=”15966″]
इस बीच प्रदेश में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. पिछले 24 घंटे में 544 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है. अब तक रोजाना 300 के आसपास नए मरीज मिल रहे थे. लेकिन ताजा आंकड़ा सरकार के लिए चिंता का विषय बन गया है.
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा शनिवार शाम जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 13500 नागरिकों की सैंपल की जांच की गई। इनमें से 382 रिजेक्ट हो गए। वहीं 12976 नेगेटिव और 544 पॉजिटिव मिले।
शनिवार को सामने आये आंकड़े हड़कंप मचने वाले हैं. यह डरावने आंकड़े ऐसे समय सामने आ रहे हैं, जब सरकार प्रदेश में कोरोना की बेहतर स्थिति का दावा कर रही है वहीं प्रशासनिक विफलता को लेकर सरकार अब तक कोई एक्शन नहीं ले पाई है.
लॉकडाउन के बाद दी गई छूट के बाद यह परिणाम सामने आ रहे हैं. जिसके बाद अब एक बार फिर प्रशासन अलर्ट हुआ है और रविवार को जिलों में टोटल लॉकडाउन के आदेश जारी किये गए हैं
अब तक 644 की मौत, 3878 एक्टिव केस
शनिवार को आई रिपोर्ट में 544 नए पॉजिटिव मिले हैं. इन्हे मिलकर अब कुल मरीजों की संख्या 17201 हो गई है। वहीं 6 मरीजों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 644 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 198 डिस्चार्ज के साथ अब 12679 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अब 3878 एक्टिव केस हैं.
ग्वालियर-चम्बल में हालात बेकाबू
शनिवार को जारी आंकड़े में भोपाल, इंदौर, मुरैना, ग्वालियर, जबलपुर, शिवपुरी, भिंड में बिगड़ते हालात नजर आ रहे हैं. भोपाल में 72 इंदौर में 89 मुरैना में 101 ग्वालियर में 58 शिवपुरी में 33 जबलपुर में 22 भिंड में 16 खंडवा में 14 उमरिया में 13 नए मरीज मिले हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना मरीज के पास गया मुख्यमंत्री शिवराज का फोन, बोलें: कोई परेशानी तो नहीं