[adsforwp id=”15966″]
भोपाल. मध्य प्रदेश में गुजरते समय के साथ लोगों की असावधानी खतरनाक साबित होती जा रही है. कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन से अनलॉक की ओर बढ़ने से तेजी से संक्रमण फैला है.
जिसके चलते प्रदेश में एक बार फिर लॉकडाउन की स्थिति बन गई है. राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में अलग अलग अवधी के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है.इस बीच एक बार फिर राज्य में कोरोना विस्फोट हुआ है.
पिछले 24 घंटे में 736 नए पॉजिटिव मिले हैं. कुछ दिनों से यह आंकड़ा 700 के आस पास ही बना हुआ है.
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 11286 सैंपल की जांच की गई।
[adsforwp id=”15966″]
जिसमे 127 सैंपल रिजेक्ट हो गए। इन्हे मिलाकर अब प्रदेश कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 26200 हो गई है. वहीं 10550 सैंपल नेगेटिव और 736 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। वहीं मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. 11 मरीजों की मौत के साथ प्रदेश में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 791 हो गई है.
स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 17866 है. राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा 177 नए मरीज मिले हैं. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 10 दिन का लॉक डाउन कर दिया है। भोपाल में एक्टिव केस की संख्या 1481 है. वहीं इंदौर में 99 नए मामले सामने आये हैं.
यहां 1705 एक्टिव केस हैं. ग्वालियर में आज 63 पॉजिटिव मिले हैं. मुरैना में 49 जबलपुर में 28 नए मामले सामने आये हैं| 14 जिलों में 100 से ज्यादा एक्टिव केस और 50 जिलों में 10 से ज्यादा एक्टिव केस दर्ज हैं.
[adsforwp id=”15966″]
[adsforwp id=”15966″]
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश: खरगोन जिलें में आज फिर कोरोना ब्लास्ट, जिले के बड़वाह में भी पाए गए 8 पॉजिटिव