Cm शिवराज सिंह चौहान का सतना जिले में दिखा अलग अवतार।नायक अवतार में सीएम शिवराज सिंह चौहान अधिकारियों की ले रहे थे क्लास।कहीं पीएचई अधिकारियों को तो कहीं कलेक्टर को सीएम ने लगाई फटकार।इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्धारित समय पर दिए काम करने के निर्देश
सतना
सीएम शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj Singh Chauhan News) सतना जिले के दौरे पर हैं। जनदर्शन यात्रा के जरिए वह लोगों से सीधे मिल रहे हैं। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान का नायक वाला अवतार देखने को मिला है। उन्होंने अधिकारियों को मंच बुलाकर क्लास लगा दी है। सीएम जब अधिकारियों की क्लास लगा रहे थे तो नीचे मौजूद भीड़ ताली बजा रही थी। सीएम का यह अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल है। वह अपने यात्रा के दौरान कई जगहों पर इस अवतार में दिखे हैं।
जनदर्शन यात्रा के दौरान Cm शिवराज सिंह चौहान पीएचई के अधिकारियों को मंच पर बुलाया। उनसे पूछा कि पांच साल पहले योजना को स्वीकृति मिली थी। उसका क्या हुआ पता लगाओ, अगर गड़बड़ हुई तो हटा देंगे। अधिकारियों ने Cm से कहा कि निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके बाद सीएम ने उनसे पूछा कि कब तक काम पूरा हो जाएगा। इस पर अधिकारियों ने कहा कि 31 मार्च 2022 को पूरा कर लेंगे। सीएम ने अधिकारियों से यह भी कहा कि हम बीच-बीच में यह चेक करते रहेंगे।
सीएम ने अधिकारियों से कहा कि मैं लोगों से फोन कर बात कर लूंगा। साथ ही कहा कि हर हाल में 31 मार्च तक पूरी होनी चाहिए। अगर नहीं हुआ तो फिर समझ लेना भाई। इसके बाद जनसभा में मौजूद भीड़ ताली बजाने लगी।
सड़क पर खड़े होकर अधिकारियों को हड़काया
वहीं, पानी की समस्या को लेकर सीएम ने पनगरा में पीएचई के अधिकारी और कलेक्टर को फटकार लगाई है। सीएम ने कहा कि एक साल पानी की टंकी बने हो गए फिर पानी क्यों नहीं आ रहा है। इंचार्ज कौन है, यहां का पीएचई का? करते क्या हो आप, पानी क्यों नहीं आ रहा है गांव में, ये कोई बात होती है क्या, कलेक्टर क्या कर रहे हैं फिर। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि योजना कंप्लीट है कि नहीं यहां की, अजीब बात है, व्यवस्था होने के बाद भी पानी नहीं दे रहे हैं लोगों को।
अवैध संबंधों के शक में एक महिला ने दूसरी को दो बच्चों के साथ कुएं में धकेला
सीएम ने पब्लिक के सामने ही पूछा कि यहां योजना चलाने का काम देखता कौन है। ठेकेदार को पैसे क्यों दे रहे हो जब योजना नहीं चल रही है। कंप्लीट हुई की नहीं अभी तक, देखो भई, जिसकी गड़बड़ी है उस पर एक्शन चाहिए, वरना न आप बचोगे, न आप, मैं हटा दूंगा सबको। कब तक योजना कंप्लीट करके पानी दोगे- बताओ मुझे। एक सप्ताह के अंदर गांव के लोगों को पानी दो।
Bhopal News: थाने में मना अपराधी का बर्थडे, टीआई ने बजाई थाली, हुए लाइन अटैच
ई-पेपर दैनिक ध्रुव वाणी 13 सितंबर 2021