400 सौ करोड़ के विकास कार्यों की सौगात के साथ ही 285 करोड़ के कार्यो का होगा भूमिपूजन
विधायक सचिन बिरला की बड़वाह को जिला बनाने सहित कई मांग अभी भी लंबित है
बड़वाह। बुधवार को मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराजसिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) खरगोन में 400 सौ करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और 285 करोड़ रुपये के कार्यों के भूमिपूजन करने के साथ ही 2023 के विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेगें।
विगत एक वर्ष के बाद खरगोन फिर से आ रहे हैं सीएम शिवराजसिंह चौहान… यहां यह भी बतादे कि जब जिले मुख्यालय पर दंगाइयों ने शहर की फिजा बिगाड़ ने में कोई कोर कसर बाकी नही छोड़ी तब भी वे सिर्फ राजधानी से ही लोगों के घावों पर मल्हम लगाते रहे।
अब जबकि आगामी माह से चुनावी वर्ष की शुरुआत हो जाएगी और पिछली बार इसी निमाड़ में हार मिलने के बाद सत्ता की ताजपोशी में रोड़ा बन गई थी ऐसे में लाजमी हैं इस बार चुनाव के पूर्व ही जनता को और पार्टी के कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोल कर सत्ता के रोडो को हटाने का बंदोबस्त पहले से ही कर दिया जावे ताकि 2023 का रास्ता आसान बन जाए यह आवश्यक भी हैं।
इस बार भी राजनीति के गलियारों में चर्चा तेज है कि जिले में उम्मीदवारी को लेकर घमासान होने वाला है यह भी कारण हो सकता हैं कि सीएम इन बातों की कार्यक्रम के साथ थाह लेने आ रहे हो?
गिट्टी खदानों में उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियां, हो रहा अवैध उत्खनन
राजनीति के पंडितों के बीच चर्चा जोरों पर हैं कि इस बार पार्टी फंड में खरगोन जिला सबसे अधिक राशि साढ़े चार करोड़ देने वाला पहला जिला हैं। इस बार भी पूर्व राज्यमंत्री सहित आधा दर्जन से अधिक लोग टिकिट की जोर आजमाइश में लगे है। ऐसे ही कुछ हाल जिले के अन्य विधानसभा में भी बने हुए हैं।
इन सबमे देखने वाली बात इस बार बड़वाह विधानसभा में होगी जहाँ के कांग्रेस के सिम्बोल पर जीते विधायक सचिन बिरला ने पाला बदल कर भाजपा का दामन थाम लिया है। अपनी पार्टी में लेते समय मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बड़वाह को जिला बनाने की बात सहित कई बड़े वादे किए थे परंतु अब तक उन वादों का धरातल पर उतरना बाकी हैं। ऐसे में इस विधान सभा की जनता का क्या रुख होगा यह देखने वाली बात होगी?