उपतहसील कार्यालय एवं बहुउद्देशीय पैक हॉउस का भी किया लोकार्पण
सनावद से दिनेश पाटनी। शनिवार को प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल बेड़िया (मर्दलिया) स्थित 545.09 लाख रुपये लागत की नवनिर्मित मिर्च मंडी (Cilli Market) का फीता काटकर शुभारंभ किया।बेड़िया में मिर्च मंडी के अलावा कृषि मंत्री पटेल ने 85 लाख रूपये की लागत से बने उपतहसील कार्यालय एवं पुरानी मिर्च मंडी में भारत शासन द्वारा 500 लाख रूपये की लागत से बने बहुउद्देशीय पैक हॉउस (कोल्ड स्टोरेज) का भी लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक हितेंद्रसिंह सोलंकी ने मिर्च मंडी (farmers markets) का नाम स्व. नंदकुमारसिंह चौहान रखने की मांग की । वहीं विधायक सचिन बिरला द्वारा पुरानी मिर्च मंडी (Cilli Market) को अनाज व फल मंडी, गोडाउन स्वीकृति, नवीन मिर्च मंडी से लगी नहर के रास्ते से बाय पास की व्यवस्था, शेष बची पर हुई भूमि को समतलीकरण व व्यपारियो को लीज पर देने की मांग कृषि मंत्री से की गई ।
Indore ATM Fraud:बदमाशों ने कैश डिपॉजिट मशीन में अंगुली फंसा निकाले 3.50 लाख
मॉडल रूप में विकसित होगी मंडी
नवनिर्मित मिर्ची मंडी (Cilli Market) के शुभारंभ अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री पटेल ने कहा निमाड़ के किसानों की वर्षों पुरानी एशिया की दूसरी सबसे बड़ी मिर्च मंडी निर्माण की मांग पूरी हो रही है। अब किसान मंडी के अंदर ही अपनी उपज बेचें।
मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे सिंधिया,विजयवर्गीय की बंद कमरे की मुलाकात का खुलने लगा राज
यदि मंडी के भीतर किसान अपनी उपज बेचते हैं तो उनके भुगतान की पूरी जिम्मेदारी कृषि उपज मंडी और कृषि मंत्रालय की होगी। किसी भी किसान को ठगी का शिकार नहीं होने दिया जाएगा। हम किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए मंडी में ऐसी व्यवस्था करेगे की मंडी में खाद, बीज, दवाई मील सके ।
वही किसानों को कहा कि बिना मंडी के अनुबंध से सौदा नही करना व नकली खाद बीज बेचने वालों की अब खेर नही होगी।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने अपने संबोधन कहां, मर्दलिया
को प्रदेश की मॉडल आदर्श मंडी के रूप में विकसित किया जाएगा। मंच से ही मंडी के उन्नयन के लिए 5 करोड़ रूपये राशि की घोषणा की। उन्होंने कहा सोमवार को ही भोपाल से अफसरों का एक दल आएगा। जो मंडी उन्नयन के लिए अपनी रिपोर्ट बना कर देगा।
जो भी काम होंगे उसका भूमि पूजन करने एक महा बाद दोबारा आऊंगा। साथ ही उन्होंने छोटे काश्तकारों को बड़ी राहत का ऐलान भी किया। सरकार जल्दी ही नया कानून ला रही है। इसके तहत प्रदेश के 48 लाख 45 हजार किसानों का बीमा प्रीमियम अब सरकार भरेगी। फसल को नुकसान होने पर बीमा की राशि किसान के खाते में डाली जाएगी।
कलेक्टर-एसपी को दिए निर्देश
जिले में सुशासन स्थापित किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने मंच से कहा -सुन लो कलेक्टर एसपी खरगोन जिले में कानून का ही राज चलेगा ,आपराधिक तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। बेईमानों को बख्शा नहीं जाए।
ईमानदार को पुरस्कृत किया जाएगा।कृषि मंत्री पटेल ने मंच से ही कलेक्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों के खेतों तक पहुँच आसान बनाने की दिशा में कार्य को प्राथमिकता दे। अब किसानों के खेत बड़े महत्वपुर्ण हो गए न सिर्फ खेत मालिक किसान को सुविधा देना है बल्कि किसान अब उत्पादक बन गया है। लिहाजा उसके खेत तक बड़े ट्रांसपोर्ट वाहन की भी पहुँच होगी।
कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्रसिंह चौहान, जिला पंचायत सीईओ गौरव बेनल, क्षेत्रीय सांसद गजेन्द्र पटेल, राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी, बड़वाह विधायक सचिन बिरला, पूर्व सांसद कृष्ण मुरारी मोघे, पूर्व विधायक हितैन्द्रसिंह सोलंकी, पूर्व विधायक आत्माराम पटेल, पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन, जिला अध्यक्ष राजेन्द्र राठौड़, जनप्रतिनिधी रंजीत डंडीर, विपिन गौर एवं अन्य जनप्रतिनिधी मौजूद रहे।