Car Features ड्राइवर को थकान होने का मतलब है ड्राइविंग में समस्या आना जो काफी खतरनाक साबित हो सकता है। लंबे सफर के दौरान ड्राइवर को थकान ना हो इसलिए कार में कुछ जरूरी फीचर्स ऑफर किए जाते हैं। आज हम उन्हीं फीचर्स के बारे में बताएंगे
नई दिल्ली। Car Features: कार चलाते समय कई बार ऐसा हो जाता है जब काफी दूरी तक सड़क खराब हो या फिर आप ग्रामीण इलाकों में सफर कर रहे हों तब कच्ची सड़क पर कार चलानी पड़ जाए। ऐसे में कई बार ड्राइवर को काफी थकान हो जाती है।
ड्राइवर को थकान होने का मतलब है ड्राइविंग में समस्या आना जो काफी खतरनाक साबित हो सकता है। लंबे सफर के दौरान ड्राइवर को थकान ना हो इसलिए कार में कुछ जरूरी फीचर्स ऑफर (Car Features) किए जाते हैं। आज हम आपको कार में दिए जाने वाले उन्हीं फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो ड्राइविंग को कम्फर्टेबल बना देते हैं।
क्रूज कंट्रोल सिस्टम
क्रूज कंट्रोल सिस्टम किसी भी कार के लिए बेहद जरूरी होता है। दरअसल लॉन्ग जर्नी के दौरान आप क्रूज कन्ट्रोल फीचर की मदद से बिना एक्सेलरेटर दबाए और गियर बदले लंबा सफर तय कर सकते हैं।
इस मोड पर कार खुद ही स्पीड मेनटेन करती है और आप जब चाहें इस मोड़ को हटा सकते हैं। ये फीचर आपको थकान से बचाते हैं साथ ही साथ लंबे सफर के दौरान आपको सुरक्षित भी रखते हैं।
इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स
इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स को आप एक बटन क्लिक करके ही अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। ड्राइविंग के दौरान आपको इस सीट को एडजस्ट करने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती है। बस एक बटन दबाते ही आप अपनी पसंदीदा पोजीशन सेट कर सकते हैं।
Rampur : पत्नी के प्राइवेट पार्ट में ठोकी थी कील, देर रात हुई लड़ाई के बाद थाने में सुलह
कूलिंग सीट्स
कूलिंग सीट्स ज्यादातर प्रीमियम कारों में ऑफर किया अजाने वाला फीचर है। इसकी मदद से आप बिना एयर कंडीशनर चलाए भी बेहरीन कूलिंगहासिल कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस फीचर में फ्रंट सीट्स के नीचे फैन लगाए जाते
दबंगों ने जबलपुर में दलित युवक को दी प्रेम करने की सजा, जूतों की माला, थूक चटवाया