बड़वाह। राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार हर माह BPMU बैठक सभी विकासखण्डों में आयोजित करना होती है, इसी कड़ी में BRC बड़वाह में मंगलवार 6 जुलाई को सभी BAC, BGC, CAC की बैठक सम्पन्न हुई।
BPMU बैठक में सर्वप्रथम महेश कनासे ने निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों, राजेश खोड़े ने सुखा अनाज वितरण, अजय पाल ने हमारा घर हमारा विद्यालय अंतर्गत मेंटर्स और सामग्री एवम समय सारिणी , विजय चौहान ने NMMS प्रवेश परीक्षा, सुनील भालेकर ने शासकीय शालाओ में गिरते नामांकन पर,
BGC सुनीता प्रजापत ने निःशुल्क गणवेश वितरण, आलोक चन्द्रवँशी ने दिव्यांग छात्र छात्राओं से सम्बंधित योजनाओं,
सुनील लुटारे एवम मालती चौहान ने निर्माण कार्यो, नरेन्द्र बनसोडे ने वार्षिक आर्थिक लेखे जोखे, भानुप्रिया ठाकुर ने ऑनलाइन जानकारियों आदि विषयों पर प्रकाश डाला।
Vaastu Shaastra : इस दिशा में घड़ी लगाओगे तो खुल जायेगा भाग्य का दरवाजा
विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक दशरथ पवार ने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गए निर्देशों से उपस्थित सभी कर्मचारियों को अवगत करवाया और स्पष्ट शब्दों में सभी को समयसीमा में हर कार्य को पूर्ण करने की चेतावनी दी
और कहा कि चुकी आजकल हर कार्य ऑनलाइन होता है, अतः किसी भी कार्य मे अनियमितता ना रखे।
बैठक के अंत मे पिछले दिनों कोरोना या अन्य किसी कारण से दिवगंत हुए कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
स्कूल फीस को लेकर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, अभिभावकों को मिली राहत