भाजपा ने जीत का परचम लहराते हुए कांग्रेस को बड़े अंतर से हराया

भाजपा

भाजपा:-  नगर पालिका परिषद बडवाह के परिणामों की गिनती बुधवार 20 जुलाई को नगर के शासकीय महाविद्यालय परिसर में ईवीएम मशीन से मतगणना समाप्त हुई है। वार्ड क्रमाक 1 व वार्ड क्रमाक 2 में 1 -1 ईवीएम मशीन लगाई गई थी।

वही 16 वार्डो में 2–2 ईवीएम मशीन टेबलों पर पहले चरण व दूसरे चरण गिनती रिटर्निंग अधिकारी अनुकूल जैन सहायक रिटर्निंग अधिकारी रंजना पाटीदार की मौजूदगी में अभ्यर्थियों व अन्य की उपस्थिति में सुबह 9 बजकर 15 मिनिट पर डाक मतपत्र की गिनती पहले की गई। जोकि केवल डाक मतपत्र 5 ही डाले गए थे।

उसके बाद ईवीएम मशीन से मतगणना शुरू हुई। जिसमें एक बार फिर Bhajapa ने शहर पर अपनी मजबूत पकड़ को साबित किया है। भाजपा ने परचम लहराते हुए कांग्रेस के कई दिग्गज उम्मीदवारों को बड़े अंतर से चुनाव हराया है।

दूसरी तरफ निर्दलियों ने भी भाजपा व कांग्रेस दोनो का गणित बिगाड़ा है। 5 निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे।जबकि अन्य निर्दलियों की वजह से ज्यादा नुकसान Bhajapa कांग्रेस को हुआ है जिस कारण कई वार्डों में कांग्रेस भाजपा प्रत्याशी अपना चुनाव हार गए।

चुनाव के दौरान मतगणना स्थल पर मीडियाकर्मियों के अलावा किसी को भी मोबाइल का इस्तेमाल नही करने दिया गया।मीडियाकर्मियों को भी केवल मीडिया कक्ष तक मोबाईल ले जाने दिया गया।मतगणना स्थल पर मोबाईल प्रतिबंधित किया गया था।

भाजपा 9, कांग्रेस 4, निर्दलीय 5 ने गणित बिगाड़ा

घोषित नतीजो के बीच भाजपा जिला महामंत्री महिम ठाकुर Bhajapa नगर मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह तोमर ने कहाकि नगर पालिका परिषद के चुनाव में भाजपा के 09 उम्मीदवार विजयी होकर आए। जबकि काग्रेस ने 04 सीटों पर हासिल कर ली है।

वही इस बार नगर में पहली बार नगर पालिका परिषद में 05 निर्दलीय उम्मीदवारो ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।नगर पालिका चुनाव की खास बात यह रही है।की अधिकांश पार्षद विधायक सचिन बिरला समर्थको ने अपनी सीट बचा ली है।वही पिछली बार काग्रेस के 3 पार्षद बने थे।

लेकिन इस बार दो गुट बाजी होने के कारण काग्रेस ने 04 सीट ही निकाल पाई। वही पिछली बार केवल एक निर्दलीय था।लेकिन इस बार 05 निर्दलीयों ने नगर पालिका चुनाव जीत कर अपना दमख़म दिखाया गया है।इस बार के नतीजो ने भाजपा काग्रेस के बड़े नेताओं को चौकाया गया है। भाजपा में जश्न का माहौल है।

अध्यक्ष पद के दावेदार माने जा रहे उम्मीदवारों के समर्थकों में भी हर्ष का माहौल 

बडवाह Bhajapa की रीढ़ माने जाने वाले कद्दावर नेता वार्ड क्रमाक 1 विजयी पार्षद प्रत्याशी राजेश रामकिशन जायसवाल ने अपनी राजनीतिक पकड़ और समझ को एक बार फिर साबित किया है।

वही Bhajapa भाजपा कद्दावर नेता वार्ड क्रमाक 12 विजयी पार्षद प्रत्याशी राकेश गुप्ता एवं Bhajapa से तीन बार पार्षद रह चुके Bhajapa नेता वार्ड क्रमाक 5 विजयी प्रत्याशी गणेश पटेल भी अब नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद की कुर्सी के लिए भाजपा के पास पूर्ण बहुमत है।

अध्यक्ष पद के दावेदार माने जा रहे उम्मीदवारों के समर्थकों में भी हर्ष का माहौल है। हालांकि Bhajapa की जीत और जुलूस में सांसद-विधायक शहर में मौजूद नहीं रहेें। राष्ट्रपति चुनाव के चलते सांसद दिल्ली तो विधायक भोपाल में होने के कारण वह शहर में मौजूद नहीं रहे।

समर्थकों ने ढोल नगाड़े बजाकर जीत की खुशी जाहिर की

नगर परिषद बडवाह के चुनाव में Bhajapa काग्रेस निर्दलीय ने जीत का जश्न मनाया। Bhajapa 9 वार्डों में ,काग्रेस 04 वार्डों में निर्दलीय 5 वार्डो में जीत दर्ज की है।18 वार्डो के सभी प्रत्याशियों की जीत के बाद उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने ढोल नगाड़े बजाकर जीत की खुशी जाहिर की। चुनाव जीते सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकालकर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।

60 उम्मीदवारो में से 18 विजयी हुए 42 उम्मीदवारों को निराश होकर लौटे

नगर पालिका परिषद बडवाह में 60 उम्मीदवारो का भाग्य ईवीएम मशीन में बंद था। बुधवार सुबह 9 बजे जैसे ही मतगणना शुरू हुई जनता के दिए हुआ फैसला सामने आया। इसमें Bhajapa 09 की एकतरफा अंदाज में जीत हुई और कांग्रेस को 04 सीटो पर संतुष्ट होना पड़ा।वही निर्दलीय ने 05 वार्डो में सभी का गणित बिगाड़ते हुए जीत हासिल की।

 अन्य 42 उम्मीदवारो का हार का सामना करना पड़ा

एक-एक वार्ड के नतीजों के साथ भाजपा के खेमे में उत्साह का दौर शुरु हुआ। वहीं हार के बाद कांग्रेस भाजपा के प्रत्याशी व नेता से लेकर पदाधिकारी एक-एक कर निराश होकर घर लौट गए। गणना के बाद निर्वाचन प्रमाण पत्र एसडीएम अनुकूल जैन ने सभी जीते हुए प्रत्याशियों को दिए।

दिग्गजों ने हासिल की जीत

नपा के चुनाव में Bhajapa मीसाबंदी रामकिशन जायसवाल के पुत्र वार्ड 1 राजेश जायसवाल 210 मतो से विजयी हुए। वही Bhajapa महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के करीबी व पूर्व विधायक प्रतिनिधि भाजपा नेता वार्ड 12 राकेश गुप्ता 287 मतो से विजयी हासिल की। वही भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल व विधायक सचिन बिरला के करीबी व तीन बार के पार्षद वार्ड क्रमाक 5 गणेश पटेल 130 मतो से विजयी हुए है।

बड़े अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा को हराया

वार्ड क्रमाक 10 पूर्व पार्षद व वर्तमान उम्मीदवार विष्णु वर्मा ने 420 मतो से भाजपा प्रत्याशी को हराया है।वही काग्रेस के वार्ड क्रमाक 8 में पूर्व पार्षद सीमा अनिल कानूनगो ने 170 मतो से Bhajapa प्रत्याशी को हराया।वही काग्रेस के युवा सुनील चौधरी ने Bhajapa प्रत्याशी को 178 मतो के अंतर से हराया गया है।

3 भाजपा बागी निर्दलीय व 2 कांग्रेस बागी निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए 

तीन सीटें निर्दलीय ने एकतरफा अंदाज में जीती है। जो तीन निर्दलीय जीते है उनमें से भी तीन भाजपा व दो कांग्रेस के बागी है। आपसी साहनुभूति की लहर में निर्दलीय के आगे धराशायी हो गए । शहर के पाँच वार्डो में निर्दलीय जीतकर आए है।

इसमें तीन Bhajapa समर्थित है। तीनो ही वार्ड में आपसी सहानुभूति की लहर में जीतकर आए है।सहानुभूति की इस लहर में दोनों प्रमुख दलों की रणनीति काम नहीं आई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

वार्ड क्रमांक 1
1 राजेश जायसवाल भाजपा 239                              2 राजेश यादव काग्रेस 05                                      03 गुलजार याकूब निर्दलिय 29                              नोटा—03

कुल मतदान हुआ—276 सबसे वाला वार्ड —
जीत –210 राजेश जायसवाल

___________________________________

वार्ड क्रमांक 02

1 जागृति नरेंद्र जायसवाल भाजपा 437

2 सोनू हिम्मतसिंह काग्रेस 138

नोटा—00
कुल मतदान हुआ–582

जीत 298 भाजपा नरेंद्र जायसवाल

___________________________________

वार्ड क्रमांक 03
01 नैना जितेंद्र सोनी 403 भाजपा

02 नर्मदा बाई बद्रीलाल पटेल 448 काग्रेस

नोटा—03
कुल मतदान हुआ–854

कांग्रेस जीत —44 नर्मदाबाई बद्रीलाल पटेल

___________________________________

वार्ड क्रमांक -04
01 नरसिंह सुरागे–भाजपा 505

02 राजू गोहर —काग्रेस 481

03 जगन फौजी निर्दलीय –19

नोटा—04
कुल मतदान हुआ—1009

भाजपा जीत –24 नरसिंह सुरागे

___________________________________

वार्ड क्रमांक 05
01 गणेश बाबू पटेल भाजपा –488

02 किशोर गोविंद काले काग्रेस—357

03 राजेश नानूराम सांखला निर्दलीय –44

04 दुर्गेश संतोष जोशी आप पार्टी–23

05 मुकेश कैलाश चन्द शर्मा निर्दलीय–04

नोटा—06
कुल मतदान हुआ–923

जीत –130 भाजपा गणेश बाबू पटेल

___________________________________

वार्ड क्रमांक 06

01 धनलक्ष्मी शर्मा भाजपा —212

02 स्मिता अभिषेक जैन काग्रेस–211

03 कुसुम बाई गंगाराम गड़गोती निर्दलीय—151

04 विजयलक्ष्मी कृष्ण पालसिंह तोमर निर्दलीय—357

नोटा—00
कुल मतदान हुआ—14
जीत निर्दलीय –145 विजयलक्ष्मी कृष्णपाल सिंह तोमर

___________________________________

वार्ड क्रमांक 07
01 रूपसिंह आनंदराम रावत भाजपा —441

02 अरुण उइके काग्रेस —234

03 रुचिका संतोष भेरवे निर्दलीय—174

नोटा—06
कुल मतदान हुआ—-855
जीत –206 भाजपा रूपसिंह रावत

___________________________________

वार्ड क्रमांक 08

01 संगीता राजेंद्र राठौड़ भाजपा –350

02 सीमा अनिल कानूनगो काग्रेस—524

नोटा—06
कुल मतदान हुआ —870
काग्रेस जीत –170 सीमा अनिल कानूनगों

___________________________________

वार्ड क्रमांक –09

01 रजनी दिलीप भंडारी भाजपा—541

02 आरती कमल व्यास काग्रेस—361

03 आशा रमाकांत शर्मा आप पार्टी –37

नोटा—09
कुल मतदान हुआ—948
जीत –180 भाजपा रजनी दिलीप भंडारी

___________________________________

वार्ड क्रमांक– 10

01 प्रतीक धरम कर्मा भाजपा –343

02 विष्णु वर्मा काग्रेस—–763

03 अरविन्द्र पगारे आप पार्टी–31

नोटा—05
कुल मतदान हुआ—1142
जीत —काग्रेस –420 विष्णु वर्मा

___________________________________

वार्ड क्रमांक –11

01 राधिका महेन्द्र प्रताप सिंहभाजपा —248

02 सुनील रघुनाथसिंह चौधरी काग्रेस–427

03 मजहर इमामुद्दीन निर्दलीय—-40

04 रवि गोपाल जाट निर्दलीय—21

नोटा—05
कुल मतदान हुआ—741
जीत —-178 काग्रेस सुनील रघुनाथ सिंह चौधरी

___________________________________

वार्ड क्रमांक—12

01 राकेश नारायण गुप्ता भाजपा –487

02 जाकिर रसूल खान काग्रेस—-182

03 शाहबाज शाकिर खान निर्दलीय—260

04 नूर मोहम्मद शेख नियाजु निर्दलीय—96

05 संतोष वर्मा —02

नोटा—05
कुल मतदान हुआ—1032
जीत –287 भाजपा राकेश नारायण गुप्ता

___________________________________

वार्ड क्रमांक–13

01 गणेश छोटेलाल चौधरी भाजपा—291

02 विकास सुरेश चन्द पँवार काग्रेस—100

03 हरिसिंह अर्जुनसिंह चौधरी निर्दलीय—-09

04 कैलाश गोविंद जाट निर्दलीय—-235

05 रोहित भरतलाल चौरसिया निर्दलीय—-296

नोटा—06
कुल मतदान हुआ—-937

जीत —05 निर्दलीय रोहित भरतलाल चौरसिया

___________________________________

वार्ड क्रमांक –14

01 सुभद्रा रमेश ठाकुर भाजपा–194

02 किरण अनिल बाफना काग्रेस—-85

03 मधुबाला सतीश सिंघल आप पार्टी—64

04 गीता मनीष शर्मा निर्दलीय—237

05 जसमीत कौर गगन भाटिया निर्दलीय —302

नोटा—07
कुल मतदान हुआ—889

जीत —65 निर्दलीय जसमीत कौर गगन भाटिया

___________________________________

वार्ड क्रमांक —15

01 ज्योति विजय सोनी भाजपा—-549

02 गायत्री नरेंद्र राठौड़ काग्रेस—377

03 पूजा तरुण राठौड़ निर्दलीय—43

नोटा—10
कुल मतदान हुआ—979

जीत —-172 भाजपा ज्योति विजय सोनी

___________________________________

वार्ड क्रमांक —16

01 पूनम विजय वर्मा भाजपा —–229

02 सुल्ताना बी काग्रेस ——116

03 मुमताज बी साबिर खान निर्दलीय—501

नोटा—06
कुल मतदान हुआ—852

जीत —272 निर्दलीय मुमताज बी साबिर खान

___________________________________

वार्ड क्रमांक —17

01 राशिद नजीर खान भाजपा —039

02 शहजाद खान काग्रेस—–446

03 मजहर मकसूद खान निर्दलीय—556

नोटा—08
कुल मतदान हुआ—1049

जीत —-100 निर्दलीय मजहर मकसूद खान

___________________________________

वार्ड क्रमांक -18

01 सोनल विजय महाजन भाजपा –
410

02 अनिता सुनील यादव काग्रेस -407

नोटा—03
कुल मतदान हुआ- 820जीत- 03 भाजपा सोनल विजय महाजन

___________________________________

01 सार्वधिक मतो से वार्ड क्रमाक 10 कांग्रेस प्रत्याशी 420 मतो से विष्णु वर्मा की विजयी हुई है।

02 सबस कम मतो से दो वार्ड में प्रत्याशी जीते है।
01 वार्ड क्रमाक 18 भाजपा प्रत्याशी सोनल विजय महाजन 3 मतो से विजयी हुई है।

02 वही वार्ड क्रमाक 13 में भाजपा प्रत्याशी गणेश छोटेलाल चौधरी 5 मतो से निर्दलीय प्रत्याशी रोहित भरतलाल चौरसिया की विजयी हुई है।

यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश की नर्मदा नदी से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक चलेगी क्रूज, कंपनी ने पूरा किया सर्वे

जीते प्रत्याशी