मध्य प्रदेश की बीजेपी की सरकार किसानों की हितैषी हैं:गोविंद सिंह राजपूत

भोपाल। मध्यप्रदेश की सरकार किसान हितैषी सरकार है। किसानों के हितों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनेक प्रकार की योजनाएं लागू करके उन्हें लाभान्वित किया है। यह बात प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में कही।

राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि फसलों में हुए नुकसान के लिए सर्वे कार्य चल रहा है। सर्वे के उपरांत नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फसल बीमा को लेकर हमारे किसान भाइयों में अब जागरूकता आई है, इसी का नतीजा है

कि आज सागर में जिले के 93 हजार 336 किसानों के खाते में 197.57 करोड़ रूपये की बीमा राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से पहुंच रही है और जो किसान भाई अभी भी रह गए हैं वह अपना पंजीयन कराकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने प्रतीक स्वरूप कृषक धीरज सिंह, मंशाराम, रामस्वरूप, छत्रपाल एवं इंद्राज सिंह को फसल बीमा की राशि के चेक प्रदान किये।

किसानों की दुआ से चौथी बार सीएम बने शिवराज:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को किसान हितैषी बताते हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि प्रदेश के किसानों के आशीर्वाद के कारण ही शिवराज सिंह चौहान चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं।

वह जमीनी नेता हैं इसलिए किसानों की पीड़ा अच्छी तरह समझते हैं। श्री सिंह ने कहा कि हम सब मिलकर प्रदेश के किसानों के बेहतरी के लिए कार्य करेंगे।
इस अवसर पर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, कलेक्टर दीपक सिंह, कृषि विभाग के उपसंचालक एके नेमा, कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी डॉ आर के यादव, तहसीलदार नरेंद्र बाबू यादव, सहायक संचालक जनसंपर्क सुश्री सौम्या समैया सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं किसान मौजूद थे।

खुशखबरी: MP सरकार ने इंदौर को दी महानगर बनाने की मंजूरी, महू-पीथमपुर होंगे सम्मिलित