बीजेपी में जारी है बंद कमरों में मुलाकातों दौर, अब नरोत्तम मिश्रा से मिलने पहुंचे प्रभात झा

बीजेपी

भोपाल
दो दिन पहले कैलाश विजयवर्गीय के बाद बुधवार सुबह प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलने उनके निवास पर पहुंचे। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बंद कमरे में बातचीत हुई। मीटिंग के बाद प्रभात झा ने इसे सामान्य मुलाकात बताया, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

प्रभात झा ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा ग्वालियर-चंबल संभाग के हैं और वे अक्सर उनसे मिलते रहते हैं। इससे पहले सोमवार को कैलाश विजयवर्गीय के साथ भी गृह मंत्री ने बंद कमरे में करीब एक घंटे बात की थी। तब विजयवर्गीय ने भी इसे सामान्य मुलाकात ही बताया था।

Rampur : पत्नी के प्राइवेट पार्ट में ठोकी थी कील, देर रात हुई लड़ाई के बाद थाने में सुलह

मीटिंग को लेकर चर्चाओं का दौर इसलिए गर्म है, क्योंकि विजयवर्गीय बीजेपी के कई अन्य नेताओं ले भी मिल रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल से भी मुलाकात की थी।

-पेपर दैनिक ध्रुव वाणी बड़वाह 3 जून 2021

बंद कमरे में हो रही मुलाकातों को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेर रही है। कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा इन मुलाकातों को शिवराज के खिलाफ बीजेपी में चल रही गुटबाजी बता चुके हैं।

WhatsApp याचिका पर केंद्र ने कहा, निजता अधिकार सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं लेकिन

 

Source link