अगर आप अपनी गाड़ी (Bike) से कोई ऐसी जगह गए हैं, जहां पार्किंग की कोई भी व्यवस्था भी नहीं है तो आपको हर समय अपनी बाइक के चोरी होने का डर लगा रहता है। बहुत से मामलों में गायब हुए बाइक का काफी दिनों तक पता नहीं चल पाया है।
अब आपको अपनी Bike की चिंता करने की जरूरत नहीं
आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे जो किफायती होने के साथ ही आपके बाइक को चोरी होने से भी बचाती है। इसे एंटी थेफ्ट लॉक कहा जाता है।क्या है एंटी थेफ्ट लॉक? अपने कई बार गाड़ियों के पहियों पर एक लॉक लगा तो देखा होगा, जिसे बिना इसके चाबी को खोल पाना आसान नहीं होता है।
यह भी पढ़े: Indian Currency: क्यों लिखा हर नोट पर होता है ऐसा? ‘मैं धारक को रुपये अदा करने का वचन देता हूं
इसको ही एंटी थेफ्ट लॉक कहा जाता है। यह एक छोटा सा प्रोडक्ट होता है जिसे बाइक के डिस्क ब्रेक में फिट किया जाता है। इसमें 7 मिमी का लॉक पिन मिलता है, जिससे बाइक को लॉक भी किया जा सकता है। इसकी खास बात है।
पूरा लॉक स्टेनलेस स्टील से बना होता है
जिससे इसे तोड़ना या काटना नामुमकिन सा हो जाता है।कैसे काम करता है यह एंटी थेफ्ट लॉक? इसके काम करने के तरीके पर एक नजर डालें तो इसमें दिया लॉक पिन चाबी की सहायता से ही काम करता है। हरसेट के साथ आपको दो चाबियां भी मिल जाती है,
ताकि एक के खोने पर दूसरे का इस्तेमाल किया जा सके। वहीं, लॉक करने के लिए इसमें एक कॉम्प्लेक्स कंबीनेशन का भी इस्तेमाल किया जाता है, जिससे इसे किसी दूसरे चाबी से खोल पाना लगभग नामुमकिन है।