Indian Railway का बड़ा फैसला, अब इन ट्रेनों में वेटिंग करने वालों को मिलेगा कन्फर्म टिकट

Indian Railway

Indian Railway Latest News: अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों में ट्रेन से सफर करने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों को कन्फर्म टिकट देने का बड़ा फैसला लिया है।

Indian Railway, भारतीय रेलवे: गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं।

ऐसे में अगर आप भी घर जाने का प्लान कर रहे हैं और ट्रेन में इंतजार करने से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए है। रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के बाद आपको ट्रेन टिकट लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

Indian Railway रेलवे का बड़ा फैसला

दरअसल, उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है। रेलवे ने ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट को कम करने के लिए 21 जोड़ी ट्रेनों में स्थायी कोच जोड़ने का फैसला किया है। इसमें थर्ड एसी के अलावा सेकेंड एसी और सेकेंड चेयर कार कोच की व्यवस्था की जा रही है।

Indian Railway: इससे राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, असम, ओडिशा जैसे राज्यों की यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी. इस बात की जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण ने दी।

बताया कि रेलवे ने यह फैसला लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए लिया है. देखते हैं किन ट्रेनों में एक्स्ट्रा जोड़ा जा रहा है।

यह भी पढ़े: MP Petrol pumps बंद: मध्य प्रदेश में कल बंद रहेंगे पेट्रोल पंप! आज ही करवाएं फूल टैंक

1. ट्रेन नंबर 19601/19602: उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में 04.06.22 से उदयपुर सिटी से और 06.06.22 से न्यूजलेपाईगुड़ी से 01 थर्ड एसी क्लास कोच के साथ स्थायी रूप से जोड़ा गया है।

2. गाड़ी संख्या 20971/20972: उदयपुर सिटी-शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में 04.06.22 से उदयपुर सिटी से और 05.06.22.3 से शालीमार से 01 थर्ड एसी क्लास कोच स्थायी रूप से जोड़ा गया है।

3. ट्रेन संख्या 12996/12995: अजमेर-बांद्रा टर्मिनस-अजमेर एक्सप्रेस को 02.06.22 से अजमेर से और बांद्रा टर्मिनस से 03.06.22 से 01 थर्ड एसी क्लास कोच द्वारा स्थायी रूप से बढ़ाया गया है।

4. ट्रेन नंबर 19615/19616: उदयपुर सिटी-कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में 06.06.22 से उदयपुर सिटी से और कामाख्या से 09.06.22 से 01 थर्ड एसी क्लास कोच की स्थायी वृद्धि की गई है।

5. गाड़ी संख्या 12991/12992: उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में 01.06.22 से द्वितीय चेयरकार श्रेणी के 02 कोच को स्थायी रूप से बढ़ा दिया गया है।

यह भी पढ़े: सिर्फ 22 से 24 हजार में यहां है लंबे माइलेज वाला Hero HF Deluxe, जानें बाइक और ऑफर की पूरी जानकारी

6. गाड़ी संख्या 19608/19607 : मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में 06.06.22 से मदार से और 09.06.22 से कोलकाता से 01 थर्ड एसी श्रेणी के कोच को स्थायी रूप से बढ़ाया गया है।

7. ट्रेन संख्या 19715/19716: जयपुर-गोमतीनगर (लखनऊ)-जयपुर एक्सप्रेस में 01.06.22 से जयपुर से और गोमतीनगर से 02.06.22 से 01 थर्ड एसी क्लास कोच को स्थायी रूप से बढ़ाया गया है।

8. ट्रेन संख्या 14801/14802: जोधपुर-इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में 01.06.22 से जोधपुर से और 04.06.22 से इंदौर से 01 थर्ड एसी श्रेणी के कोच को स्थायी रूप से बढ़ाया गया है।

9. गाड़ी संख्या 12465/12466 : इंदौर-जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस में 02.06.22 से इंदौर से और 03.06.22 से जोधपुर से 01 थर्ड एसी श्रेणी के कोच को स्थायी रूप से बढ़ाया गया है।

10. गाड़ी संख्या 14806/14805: बाड़मेर-यशवंतपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस में 02.06.22 से बाड़मेर से और यशवंतपुर से 06.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी के कोच को स्थायी रूप से बढ़ाया गया है।

यह भी पढ़े: सिर्फ 6 माह पुरानी Hero Splendor Plus खरीदें सिर्फ 21 से 23 हजार में! जाने पूरी जानकारी

11. ट्रेन नंबर 12495/12496: बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस में 01.06.22 से बीकानेर से और 03.06.22 से कोलकाता से एक थर्ड एसी श्रेणी के कोच को स्थायी रूप से बढ़ाया गया है।

12. गाड़ी संख्या 20471/20472: बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस में 05.06.22 से बीकानेर से और 08.06.22 से पुरी से 01 तृतीय एसी श्रेणी के कोच को स्थायी रूप से बढ़ाया गया है।

13. ट्रेन नंबर 22473/22474: बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस में 01.06.22 से बीकानेर से और बांद्रा टर्मिनस से 07.06.22 से एक थर्ड एसी क्लास कोच को स्थायी रूप से बढ़ाया गया है।

14. गाड़ी संख्या 12489/12490: बीकानेर-दादर-बीकानेर एक्सप्रेस में 04.06.22 से बीकानेर से और दादर से 05.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी के कोच को स्थायी रूप से बढ़ाया गया है।

15. ट्रेन संख्या 22475/22476: हिसार-कोयंबटूर-हिसार एक्सप्रेस में 01.06.22 से तृतीय एसी श्रेणी के कोच को हिसार से और कोयंबटूर से 04.06.22 से स्थायी रूप से बढ़ाया गया है।

यह भी पढ़े: Hyundai की इन कारों में है खराबी! कंपनी ने ग्राहकों से 2.39 लाख वाहन वापस मंगवाए, इसमें कहि आपका वाहन तो नही

16. ट्रेन संख्या 12486/12485: श्रीगंगानगर-नांदेड़-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में 04.06.22 से श्रीगंगानगर से और 06.06.22 से नांदेड़ से 02 तृतीय एसी श्रेणी के कोच स्थायी रूप से बढ़ाए गए हैं।

17. गाड़ी संख्या 12440/12439 : श्रीगंगानगर-नांदेड़-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में दिनांक 03.06.22 से श्रीगंगानगर से और नांदेड़ से 05.06.22 से तृतीय एसी श्रेणी के 01 कोच को स्थायी रूप से बढ़ाया गया है।

18. ट्रेन संख्या 14724/14723: भिवानी-कानपुर-भिवानी एक्सप्रेस में 01.06.22 से भिवानी से और 02.06.22 से कानपुर से 01 थर्ड एसी और 01 सेकंड स्लीपर क्लास कोच को स्थायी रूप से बढ़ाया गया है।

19. ट्रेन नंबर 22977/22978: जयपुर-जोधपुर-जयपुर एक्सप्रेस में 01.06.22 से 02 सेकंड चेयरकार क्लास कोच को स्थायी रूप से बढ़ा दिया गया है।

20. ट्रेन संख्या 12065/12066: अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर एक्सप्रेस में 01.06.22 से 02 सेकंड चेयरकार क्लास कोच को स्थायी रूप से बढ़ा दिया गया है.21. ट्रेन नंबर 22987/22988: अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस में 01.06.22 से 02 सेकंड चेयरकार क्लास कोच को स्थायी रूप से बढ़ा दिया गया है।

यह भी पढ़े: टू व्हीलर के दाम में 7 सीटर Maruti Suzuki Ertiga कार, घर के दरवाजे तक होगी डिलीवरी सुविधा