बडवाह हेप्पीनेस वॉलेंटियर टीम द्वारा सेनेटरी नैपकिन वितरण किये

इंटरनेशनल मेंस्ट्रुअल हाइजीन-डे पर आज देश के 23 राज्यो में जहां हैप्पीनेस वॉलेंटियर की टीम एक्टिविटी कार्य कर रही हैं। वहां पर आज सेनेटरी वितरण का कार्य कर रही हैं। हमारे आनन्दम विभाग मध्यप्रदेश से भी मार्गदर्शन मिला कि ऐसी महिलाएं जिन्हें मासिक धर्म मे किन किन सावधानी का ध्यान रखना आवश्यक हैं।अतः मासिक धर्म मे सही तरह के सैनेटरी का उपयोग होना आवश्यक हैं।तथा इससे वह सुरक्षित रह सके।
इसी तारतम्य में आज बडवाह के ग्राम सिरलाय में आनन्दम विभाग भोपाल के पंजीकृत सदस्य श्री शिवराज वर्मा जनशिक्षक बडवाह  एवं कार्यकारी प्रांताध्यक्ष आजाद अद्यापक संघ मध्यप्रदेश  व उनकी पत्नी श्रीमती रीना वर्मा के मार्गदर्शन में  ग्राम की महिलाओं से मिलकर बताया कि यदि पीरियड के समय मे स्वच्छता का ध्यान नहीं रखा गया तो कई प्रकार की गम्भीर बीमारिया हो सकती हैं, इस परिस्थिति में जब खाने के लिए नही है तो पैड्स के लिए पैसा जुटाना एक समस्या ही नही असम्भव भी हैं 

यह भी देखे: बिपाशा बसु ने INSTAGRAM पर शेयर की तस्वीरें तो मिले ऐसे-ऐसे कमेंट्स

इन सभी अनुभवों को जब हैप्पीनेस वॉलेंटियर ने जाना तो सुनिश्चित किया गया कि राशन   के  साथ यह भी आवश्यक कैटेगरी की वस्तु हैं ।जिसका वितरण राशन की भांति किया जाना आवश्यक हैं । और अपने सहयोगी साथीयो के साथ श्री राजेश परमार , श्री राधे ठाकुर जनशिकक्ष, श्रीमती बेबी वर्मा, श्रीमती राधा यादव ,श्रीमती सोना कैथवास ,श्रीमती आरती वर्मा, श्रीमती रेखा वर्मा श्रीमती मीरा कैथवास एवं संस्कार राज वर्मा द्वारा ग्राम की सैकड़ों महिलाओं को सेनेटरी पैकेट्स वितरण किये गये  व आवश्यक जानकारियां व सुझावों से महिलाओं को अवगत कराया गया।