आकाशवाणी दिल्ली से प्रसारित धारावाहिक “बदलती फिजाओं में”श्रोता हुकुमचंद कटारिया विजेता रहे

सनावद।
नई दिल्ली से भारत सरकार का विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा “बदलती फिजाओं’ जो जलवायु परिवर्तन पर आधारित है और पर्यावरण से जुड़ा है इसमें कटारिया को पुरस्कार के रुप में एक किट प्राप्त हुई है ।

पहला – मौसम जलवायु और दूसरा – जलवायु परिवर्तन
तीसरा – ब्रह्मांड और पृथ्वी कारक और -चौथा प्रभाव अनुकूलन और शयन जैसी 50 गतिविधियां और अन्य जानकारी दी गई है जो पर्यावरण को लेकर ही संबोधित है और पर्यावरण पर कटारिया की जो रचना है वह भी पसंद की गई।

इस अवसर पर पिंटू सेन प्रवीण श्रीमाली
पुष्पेंद्र रावत बाबूलाल चौधरी जगन्नाथ पटेल राजकुमार राणा अशोक वर्मा दिलीप गोपाल राठौड़ प्रदीप गढ़वाल दिलीप मालाकार हरीनिवास खेडे दिलीप गोडसे संजय पंचोलिया जैन राजेश धनंजय श्रवण सिंह योगेश गुजराती विजय मोहनिया अब्दुल गफ्फार डाबर धन्नालाल चौधरी अतुल भत्या राजेन्द्र ज्योति भदौरिया दीपक सचिन विजय सोनी शेख मूसा मोहम्मद सादिक आदि ने हर्ष जताया।