दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसमे इंदौर के कालानी नगर रहवासी प्रेम युगल (Love story) ने ने नर्मदा नदी की नहर में कूदकर जान दे दी।
बड़वाह। कोरोना संकट के बीच देश से आए दिन कई तरह के हैरान कर देने वाले मामले सामने आते रहते है इस बीच एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसमे इंदौर के कालानी नगर रहवासी प्रेमी जोड़े ने नर्मदा नदी की नहर में कूदकर जान दे दी।
दोनों की लाश खरगोन शहर के बड़वाह के पास एक नहर में मिले हैं। पुलिस फिलहाल सुसाइड की वजहों का पता नहीं लगा सकी है।
इंदौर से 62 किलोमीटर दूर आए प्रेमी युगल (Love story) ने बाइक से उतर कर पहले हाथ बांध लिए तथा नहर में छलांग लगा दी। वही ये केस शुक्रवार की रात 8 बजे के आसपास का कहा जा रहा है।
शनिवार प्रातः बड़वाह-सनावद के बीच एक्वाडक्ट नहर में लाश नजर आने पर व्यक्तियों ने पुलिस को तहरीर दी। हाईवे पर बाइक खड़ी थी, जिसमें मास्क, मोबाइल तथा दूसरा सामान मिला है।
https://youtu.be/24dOrNiT9p4
हालांकि, प्रातः 11 बजे तक खंडवा से एफएसएल टीम अवसर पर नहीं पहुंच सकी। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, एफएसएल टीम के अवसर पर पहुंचने के पश्चात ही लाशों को निकाला जा रहा है।
Women Police Station: प्रदेश के महिला थानों को मिली बड़ी जिम्मेदारी,आधि सूचना जारी
पुलिस के मुताबिक, मृतक शख्स हेमंत चौहान हरदा जिले के गांव गंभीर का है। इंदौर में वह मैकेनिक का काम करता है। शख्स के परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत इंदौर के एरोड्रम थाने में भी की थी।
दूसरी तरफ युवती की लाश की पहचान नहीं हो सकी है। शख्स के परिवार वाले अवसर पर पहुंच गए हैं।
WHO ने चेताया, कहा- डेल्टा वैरिएंट सबसे ज्यादा संक्रामक; 85 देशों में फैल चुका हैं यह स्वरूप
पड़ोसी के कुत्ते ने महिला को काटा, महिला के पति ने गुस्से में आकर कुत्ते को गोली से उड़ाया