कमलनाथ द्वारा बयान के बाद, दिग्विजय की तारीफ क्यों करने लगे Home Minister नरोत्तम?

हाइलाइट्स:

  • कमलनाथ के आग लगाने वाले बयान पर हमलावर बीजेपी
  • Home Minister नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर लगाया लाशों की राजनीति करने का आरोप
  • हनी ट्रैप मामले को लेकर भी गृह मंत्री ने कसा तंज
  • नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह की तारीफ कर सबको चौंकाया

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ‘मौका अच्छा है, आग लगाओ’ वाले बयान पर प्रदेश की सियासत लगातार गरमा रही है। प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के बाद Home Minister नरोत्तम मिश्रा ने भी इसको लेकर कमलनाथ पर निशाना साधा है।

Home Minister ने बुधवार को भोपाल में कहा कि कमलनाथ 1984 से ही लाशों की राजनीति करते आ रहे हैं। ताज्जुब यह कि Home Minister ने कमलनाथ के पुराने बयानों को लेकर भी उनकी आलोचना की, लेकिन पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की तारीफ की।

मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। संवैधानिक पद पर रहते हुए भी वे बार-बार झूठ बोल रहे हैं और गलत भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। आग लगाने वाला बयान उनके पद की गरिमा के खिलाफ है,

लेकिन उनकी राजनीति का तरीका ही यही है। 1984 के दंगों की चर्चा करते हुए उन्होंने कमलनाथ पर लाशों की राजनीति करने का आरोप भी लगाया। नरोत्तम मिश्रा ने हनी ट्रैप मामले में भी कमलनाथ को झूठा करार दिया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ कहते हैं,

कि उनके पास हनी ट्रैप वाली पेन ड्राइव है, लेकिन वे इसे एसआईटी को नहीं सौंपेंगे। उन्होंने कमलनाथ के इस बयान के औचित्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि फनके पास पेन ड्राइव है तो एसआईटी को दे दें, नहीं तो स्वीकार करें कि उन्होंने झूठ बोला था।

नरोत्तम मिश्रा यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने कहा कि कमलनाथ को झूठ बोलने की पुरानी आदत है। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने किसानों को कर्ज माफी से लेकर युवाओं को रोजगार जैसे कई वादे किए थे, लेकिन सत्ता में आते ही सब भूल गए।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ अपने झूठे बयानों के लिए कभी अफसोस तक नहीं जताते। आश्चर्य यह कि कमलनाथ पर जोरदार हमला बोलते हुए भी Home Minister ने दिग्विजय सिंह की तारीफ की। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ के आग लगाने वाले बयान से खुद को अलग कर लिया।

यह पहला मौका है जब दिग्विजय ने झूठा का साथ देने से मना कर दिया और मैं इसलिए उन्हें साधुवाद देता हूं।कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कमलनाथ के आग लगाने वाले बयान को लेकर बीजेपी नेता लगातार उन पर हमले कर रहे हैं।

बुधवार को ही प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कमलनाथ पर आतंकवादियों वाली भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: WhatsApp याचिका पर केंद्र ने कहा, निजता अधिकार सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं लेकिन

Source link