भोपाल. आरपीएफ भोपाल के कांस्टेबल इंदर सिंह ने 31 मई की रात श्रमिक ट्रेन में सवार शरीफ हाशमी की 4 माह की बच्ची को ट्रेन में दूध का पैकेट पहुंचाया था।
रेल मंत्री पीयूष गोयल की घोषणा के बाद रेलवे जीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को इटारसी में इंदर को 5 हजार रुपए व प्रमाण-पत्र से पुरस्कृत किया।
इंदर ने बताया- मैं जब भोपाल स्टेशन के बाहर से दूध का पैकेट लेकर पहुंचा, तब तक ट्रेन छूट चुकी थी। मैंने तुरंत दौड़ लगा दी और एस-7 कोच तक पहुंच गया।
विंडो पर बैठे दंपती को पैकेट पकड़ा दिया, लेकिन समझ नहीं पाया कि वह सही हाथों में पहुंचा या नहीं।
तभी एएसआई चंदन सिंह ने महिला का मोबाइल नंबर मुझे दिया। मैंने फोन लगाकर पूछा कि दूध मिल गया तो उन्होंने कहा- हां मिल गया, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.
अर्थव्यवस्था: मोंटेक सिंह, देश में आत्मनिर्भरता के नाम पर हम दशकों पीछे न लौट जाएं