०मंगलसिंह ठाकुर/मनोज त्रिवेदी की रिपोर्ट
ओंकारेश्वर – मांधाता थाना अंतर्गत ग्राम कोठी में स्थित आईएनएन होटल के सामने और पेट्रोल पंप के पास शाम लगभग 8 बजे बजे एक गिट्टी से भरे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड दिया।
ओंकारेश्वर में डंपर ने कोठी निवासी युवक को टक्कर मारने के बाद डंपर को सीआईएसएफ कॉलोनी के गेट के बाहर गिट्टी खाली कर छुपने के इरादे से डंपर खड़ा कर दिया था जिसे पुलिस ने डंपर को जप्त कर लिया हैं। थाना मांधाता मैं पीड़ित परिवार के लोगों ने पंहुचकर सूचना दी।
घटना शनिवार शाम 8 बजे तेज गति से आ रहे डंपर क्रमांक MP _O9- GE- 1317, ने बाइक हीरो होंडा सी बी जेड क्रमांक MP 09-NL- 7138 को जोरदार टक्कर मार दी ड्रायवर ने टक्कर मारने के बाद ओकारेश्वर की ओर डंपर भगाकर लाया तथा डंपर छिपाने के उद्देश्य से खडा कर दिया। मृतक के चचेरे भाई ने बताया की लाकडाऊन के बाद आज ही सोहन होटल मे काम पर गया था। शाम को जब घर लौट रहा था तभी ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई।
ओंकारेश्वर सिविल अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर रवि वर्मा ने बताया की सोहन लाल पिता बलिराम उम्र 23 वर्ष नामक युवक को अस्पताल मृत अवस्था में लाया गया था।
थाना प्रभारी जगदीश पाटीदार ने बताया की घटना की विवेचना कर कार्रवाई की जा रही है। परवेज अब्बासी निवासी इन्दौर के नाम वाहन का रजिस्ट्रेशन होना बताया गया मामले पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है तथा जाँच जारी है।
ब्रेकिंग न्यूज़: मोरटक्का पुल के बाद ओंकारेश्वर में झुला पुल को है रिपेयरिंग की जरुरत