Indore दुर्लभ कश्यप : एमपी के इंदौर में डॉन नाम के बदमाशों का गिरोह रात में कारों के शीशे तोड़ने का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डालता था, लेकिन फिर एक दिन जब इस वीडियो को पुलिस ने पकड़ लिया तो कानून हाथ में आ गया. बदमाशों की।
Indore दुर्लभ कश्यप: डॉन रेयर कश्यप उज्जैन में खौफ में रहते थे। महज 20 साल की उम्र में रेरा ने अपना गैंग बना लिया था। मप्र में ररीब कश्यप इकलौते अपराधी थे जो अपराध के लिए सोशल मीडिया पर विज्ञापन निकालते थे। वह कुख्यात बदमाश डॉन को अपने फेसबुक प्रोफाइल और विज्ञापनों के बायो में लिख रहा था।
Indore दुर्लभ कश्यप: कि “किसी भी विवाद के समाधान के लिए हमसे संपर्क करें।” रेरा के गिरोह का एक विशेष ड्रेस कोड था, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति के माथे पर लाल टीका, आंखों में सूरमा और कंधे पर काला गमछा था।
गैंगस्टर सिर्फ 17 साल का
ताजा राउंड में इंदौर में पुलिस ने गैंगस्टर के साथ एक दुर्लभ गिरोह की तर्ज पर काम करने वाले गिरोह को पकड़ा है. इस मामले में चौंकाने वाली बात ये है कि गिरोह का सरगना महज 17 साल का है. उन्होंने अपना नाम डॉन रखा है।
यह भी पढ़े: Fish Farming: कम लागत में अच्छा मुनाफा, मछली पालन के व्यवसाय में आप भी आजमाए हाथ,जाने डिटेल
डॉन के गैंग का काम इंदौर शहर में सड़कों पर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ और स्टंट कर अपना दहशत फैलाना था. वीडियो के जरिए पकड़े गए ये गिरोह इलाके में इस तरह की हरकतों का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डालते थे. वही वीडियो पुलिस ने पकड़ा,
जिसके बाद पूरे गिरोह को दबोच लिया गया। बताया जा रहा है कि गिरोह की गिरफ्त में आए सभी छह बदमाश नाबालिग हैं. इस गिरोह का सरगना खुद कुख्यात गैंगस्टर ररीब कश्यप से काफी प्रभावित है, जो उज्जैन में एक गैंगवार में मारा गया था। हालांकि अब पुलिस ने उस पर नकेल कस दी है।
डॉन के पिता हैं दिहाड़ी मजदूर
डॉन पंचमूर्ति नगर इलाके में रहता है। वह उज्जैन में एक गैंगवार में मारे गए कुख्यात गैंगस्टर ररीब कश्यप की तरह बनना चाहता है। गैंगस्टर डॉन अपने नाम पर आतंक फैलाना चाहता था, जबकि उसके पिता दिहाड़ी मजदूर हैं।
डॉन ने अपने पांच साथियों के साथ शहर के कुछ इलाकों में पथराव कर सड़कों पर खड़ी दर्जनों गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए थे. फिर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।
गिरफ्तार बदमाश हैं नाबालिग
एसीपी राजेश भदौरिया ने बताया कि पुलिस ने दहशत फैलाते हुए रात में कारों के शीशे तोड़ने का संज्ञान लिया है. जिसके बाद पुलिस ने छह बदमाशों को पकड़ा है, जो सभी नाबालिग हैं। फिलहाल नाबालिगों के खिलाफ अवैध वसूली का मामला भी दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक शुरुआती दौर में रेयर कश्यप के गैंग ने कुछ इसी तरह से लोगों में डर पैदा किया था।