देवास। रावण के चेहरे को एडिट कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं संघ संचालक के चेहरे लगाकर सोशल मीडियो पर वायरल करने के मामले में मध्य प्रदेश पुलिस ने बुधवार को प्रकरण दर्ज कर लिया हे। इस संबंध में जलोदिया निवासी कुंदनसिंह गौतम ने बरोठा थाना में प्रधानमंत्री, आरएसएस संचालक, उप्र मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री के चेहरे रावण पर लगाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कार्यकर्ताओं की भावनाओं को आहत करने की शिकायत की थी। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
मध्यप्रदेश: शिवराज सिंह चौहान का बड़ा एलान, राज्य में 25 हजार पदों पर होगी भर्ती
शिकायतकर्ता गौतम ने बताया राजवीर पिता बनेसिह निवासी ग्राम खोकरिया ने सोशल मिडिया पर रावण के चेहरों को एडिट कर एक तस्वीर सोशल मीडियो पर वायरल की थी। इस तस्वीर में रावण के चेहरों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, मुकेश अम्बानी के चेहरों को लगाया गया। सोशल मीडिया पर कार्यकर्ताओं की भावनाओं को आहत करने के आशय से आपत्तिजनक रूप में यह फोटो फेसबुक पर भी अपलोड किये गये।
मध्य प्रदेश की बीजेपी की सरकार किसानों की हितैषी हैं:गोविंद सिंह राजपूत
इस मामले में शिकायत मिलने पर आरोपी राजवीर के विरुद्ध धारा 505 भादवि के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। कुंदन गौतम का कहना है कि आरोपी राजवीर की ओर से इस प्रकार का कृत्य कर हम कार्यक्रताओं की भावनाओ को आहत किया है। आरोपी के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाए, जिससे आगे से कोई इस प्रकार का कृत्य नहीं कर सके।
MP Chunav: …और दर्द में भी खिल उठा कमलनाथ का चेहरा,देखें- पायलट बने वजह
पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा हमला, कहा- दिन में 3 झूठ बोलते हैं शिवराज