मायके से दिला दो ट्रक,पत्नी ने किया इनकार,ससुराल की दहलीज पर पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक

 

हाइलाइट्स:

  • मायके से ट्रक न लाने पर पति ने दिया तीन तलाक
  • महिला ने इंदौर के चंदन नगर थाने में दर्ज कराई है एफआईआर
  • पुलिस ने पति, सास और देवर के खिलाफ दर्ज किया है केस
  • ससुराल की दहलीज पर पति ने जाकर बोला है तलाक, तलाक, तलाक

इंदौर
चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को उसके पति ने शादी के 8 साल बाद इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि वह मायके से ट्रक खरीदने के लिए रुपये लाकर नहीं दे रही थी। मामले में पीड़िता ने चंदन नगर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने आरोपित पति, सास, देवर और ननद के बेटे के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

पुलिस के अनुसार मक्का मस्जिद के समीप रहने वाली परवीन बी 28 वर्ष की शिकायत पर पति मुस्तफा, सास शमशाद बी, देवर कादर खां और ननद के बेटे मोनू उर्फ फिरोज अहमद के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि पति ट्रक खरीदने के लिए मायके से रुपये लाने का दबाव बना रहा था। वहीं, नहीं लाने पर घर की दहलीज पर पति तीन बार तलाक बोलकर चला गया।

पत्नी की धमकी, भाई की शादी में नहीं आए तो भुगतना परिणाम, कांस्टेबल ने छुट्टी के लिए आवेदन में लिखा

पीड़िता की तरफ से की गई शिकायत अनुसार शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले परेशान करते थे। उससे रुपये की मांग करते थे। कुछ दिनों पहले वह मायके आ गई थी। आरोपित पति उसे लेने मायके पहुंचा और कहा कि मुझे ट्रक खरीदना है। उसके बाद कहा कि ट्रक दिलवा दो, पत्नी परवीन ने जब इससे मना किया तो वह घर की दहलीज पर तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया है।

8 साल पहले हुई थी शादी
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार परवीन और मुस्तफा की वर्ष 2012 में शादी हुई थी। उसके तीन बच्चे रेहान, जरा और रजिया है। शादी के कुछ समय बात तक सब कुछ ठीक चला लेकिन इसके बाद ससुराल वालों का असली रूप सामने आया और उन्होंने तरह-तरह से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था।

Source link