ब्रेकिंग न्यूज़: मोरटक्का पुल के बाद ओंकारेश्वर में झुला पुल को है रिपेयरिंग की जरुरत

ब्रम्हपुरी क्षैत्र से ओंकारेश्वर मंदिर को जोडने का कार्य कर रहा हैं झुला पुल…
०-मंगलसिंह ठाकुर की रिपोर्ट
ओंकारेश्वर – मोरटक्का के पुल के बाद अब प्रमुख ममलेश्वर सेतु झूला पुल पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं।इसके लोहे के मोटे मोटे सपोटर तारों तक बाढ़ का पानी आ जाने से लगे पानी के थपेडों में लोहे की जाली बह गई हैं तथा तारों में जंग लग गई हैं।प्रशासन द्वारा इस पुल पर कोई एहतियात नही बरती जा रही हैं।